Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में सरकार विफल! प्याज 280 रुपए किलो और केले 300 रुपए दर्जन

Onion, Banana Price In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर है। प्याज और केले का भाव जानकर दिमाग चकरा जाएगा। प्याज 280-300 रुपए प्रति बिक रहा है जबकि केले की कीमत 250-300 रुपए प्रति दर्जन हो गई है।

पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर

Onion, Banana Price In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। प्याज और केले के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का पाकिस्तान सरकार के फैसले से सभी आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक खुदरा विक्रेताओं ने 280-300 रुपए प्रति किलोग्राम पर प्याज बेचना जारी रखा जबकि फल विक्रेता छोटे आकार के केले के लिए 150 रुपए और बड़े आकार के केले के लिए 250-300 रुपए प्रति दर्जन वसूल रहे हैं। दो सप्ताह पहले प्याज 150 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था, जबकि छोटे आकार और बड़े आकार के केले क्रमशः 80 रुपए और 120-150 रुपए प्रति दर्जन पर उपलब्ध थे।

रमजान की वजह से प्याज-केले की कीमत हाई

खुदरा विक्रेताओं ने दावा किया कि 9 मार्च को लगाए गए प्रतिबंध के बाद सुपरहाइवे स्थित मुख्य फल और सब्जी बाजार में प्याज और केले की थोक कीमतें कम नहीं हुई हैं। हालांकि कीमतों में कोई कमी नहीं आने का एक और कारण रमजान में इन वस्तुओं की हाई डिमांड है। खुदरा विक्रेताओं ने स्थिति का पूरा फायदा उठाया और रेट हाई रखी हैं। थोक विक्रेताओं और निर्यातकों को अगले दो से तीन दिनों में इन दोनों वस्तुओं की कीमत में गिरावट की उम्मीद है क्योंकि जिन निर्यातकों को विदेशी खरीदारों से भुगतान मिला है, वे अपने पुराने ऑर्डर निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।

15 अप्रैल तक प्याज और केले के निर्यात पर प्रतिबंध

पाक मीडिया एआरवाई न्यूज के मुताबिक पाक सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों को कम करने के प्रयासों के तहत 15 अप्रैल तक प्याज और केले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। रमजान के दौरान उचित मूल्य पर प्याज और केले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने नवगठित संघीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रतिबंध को अधिसूचित किया। तत्काल प्रभाव से और रमजान (15 अप्रैल) के समापन तक जारी रहेगा।

End Of Feed