प्याज-टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद, शाकाहारी और मांसाहारी थाली हुई महंगी

Crisil Report On Thali Inflation: पिछले साल नवंबर की अवधि से तुलना की जाय प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण वेज थाली की कीमत साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमत में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

थाली हुई महंगी

Crisil Report On Thali Inflation: प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण नवंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थाली महंगी हो गई है। वेज 'थाली' की कीमत अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई, जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत 5 फीसदी बढ़ी। क्रिसिल एमआईएंडए रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 58 प्रतिशत तथा 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़े हैं। त्योहारी मांग और अनियमित वर्षा के कारण खरीफ के मौसम में कम उत्पादन के कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

पिछले साल से कहीं ज्यादा बुरा हाल

वहीं अगर पिछले साल नवंबर की अवधि से तुलना की जाय प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण वेज थाली की कीमत साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमत में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे वेज थाली की कीमत 9 प्रतिशत बढ़ गई। इससे पहले अगस्त 2023 में वेज थाली की कीमतों में 24 फीसदी महंगी हुई थी।

End Of Feed