टमाटर के बाद सस्ते में मिलेगी प्याज, 25 रु किलो पर बेचेगी सरकार

Onion At Rs 25 Per KG: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे और क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपनी दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगी।

सरकार 25 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेचेगी

मुख्य बातें
  • सस्ते दाम पर मिलेगी प्याज
  • टमाटर के बाद प्याज बेचेगी सरकार
  • 25 रु किलो रहेगा रेट
Onion At Rs 25 Per KG: टमाटर के बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड या एनसीसीएफ (NCCF) लोगों को काफी कम कीमत पर प्याज बेचेगी। एनसीसीएफ उच्च कीमतों से राहत देने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी 'बफर स्टॉक' (Buffer Stock) से इसकी रिटेल बिक्री शुरू करेगी। एनसीसीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

5 लाख टन का बफर स्टॉक

एनसीसीएफ पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रही है और अब उसे 'बफर स्टॉक' से प्याज की रिटेल बिक्री का काम सौंपा गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 लाख टन प्याज के बफर स्टॉक का लक्ष्य रखा था, जिसे अब दो लाख टन और बढ़ा दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed