ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी Winni ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट, छोटे शहरों में डिमांड के चलते लिया बड़ा फैसला

Winni Premium Chocolates: विन्नी ने पिछले 5 वर्षों में 75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची हैं, जिसमें कुल बिक्री में टियर 2, टियर 3 शहरों की कुल भागीदारी 55% (टियर 2 में 40% और टियर 3 में 15%) रही है, जो आश्चर्यजनक रूप से टियर 1 शहर में हुई बिक्री (40 %) से अधिक है।

विन्नी ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट

मुख्य बातें
  • विन्नी ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट
  • छोटे शहरों में डिमांड के चलते लिया फैसला
  • भारत में चॉकलेट बाजार बढ़ रहा

Winni Premium Chocolates: भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म विन्नी (Winni) ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर छोटे शहरों में बढ़ती चॉकलेट की माँग को पूरा करने के लिए चॉकलेट की एक प्रीमियम रेंज लॉन्च की है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार किए गए चॉकलेट की इस रेंज में प्रोटीन बार, योगा बार और शुगर फ्री चॉकलेट भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी ने ये प्रयोग पिछले 5 साल के खरीदारी ट्रेंड को ध्यान में रखकर किया है जिसके मुताबिक अब छोटे शहरों में भी लोग त्योहारों और जीवन के दूसरे खास दिनों (जन्मदिन, शादी की सालगिरह या नौकरी में तरक्की जैसे मौकों पर) पारंपरिक मिठाई की जगह केक और चॉकलेट की खरीदारी करने लगे हैं।

75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची

विन्नी ने पिछले 5 वर्षों में 75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची हैं, जिसमें कुल बिक्री में टियर 2, टियर 3 शहरों की कुल भागीदारी 55% (टियर 2 में 40% और टियर 3 में 15%) रही है, जो आश्चर्यजनक रूप से टियर 1 शहर में हुई बिक्री (40 %) से अधिक है। हालाँकि भारत में चॉकलेट बाजार 8-9% की दर से बढ़ रहा है, लेकिन विन्नी ने पिछले 3 वर्षों में अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और खुदरा स्टोर पर चॉकलेट की बिक्री में हर साल 100% का इजाफा हुआ है।

End Of Feed