Health Insurance News in Hindi : OPD कवर पॉलिसी की डिमांड 4 गुना बढ़ी, टॉप में ये शहर

Health Insurance Policy OPD Cover Increase: पॉलिसीबाज़ार के आंकड़ों से पता चलता है कि इस सुविधा को चुनने वाले 47% ग्राहक 31-45 वर्ष की उम्र वर्ग के हैं, जबकि 34% ग्राहक 18-30 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। ज्यादातर इंश्योरेंस पॉलिसी टियर 1 शहरों में अधिक लोकप्रिय हैं, क्योंकि टियर 1 शहरों में लगभग 45% लोग ओपीडी कवर को चुन रहे हैं। टियर -2 शहरों में यह आकड़ा 20 प्रतिशत तो वहीं टियर-3 शहरों में यह संख्या 35 प्रतिशत है।

ओपीडी कवर की बढ़ी मांग

Health Insurance Policy OPD Cover:हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ओपीडी कवर की मांग बढ़ती जा रही है। लोग अब ज्यादा से ज्यादा आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD)कवर पसंद ले रहे हैं। पॉलिसीबाजार के ताजा सर्वे के अनुसार,तीन साल पहले केवल 5 प्रतिशत ग्राहक ही अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ओपीडी कवर को चुनते थे, वहीं आकंड़ा अब चार गुना बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है। और इस तरह का कवर ल

अधिक लोग ओपीडी कवर क्यों

ओपीडी कवर और राइडर्स के साथ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण यह है कि लोग ऐसा कवरेज चाहते हैं जो सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने के अलावा अन्य चिकित्सा संबंधी अन्य मुश्किलों के लिए भी कवरेज प्रदान करें। 80 प्रतिशत ग्राहकों का कहना है कि वे अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ओपीडी कवर को इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इसमें डॉक्टर कंसलटेंशन और डायगनोस्टिक टेस्ट के लिए भी कवरेज प्राप्त होता है।

ओपीडी कवर से क्या फायदे
ओपीडी कवर के साथ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहकों में से 50 प्रतिशत ग्राहकों ने सक्रिय रूप से ओपीडी सेवाओं का उपयोग किया है। 50 प्रतिशत ग्राहक जो इस सेवा का लाभ नहीं उठा रहे हैं उसकी मुख्य वजह हेल्थ इंश्योरेसं और उसके लाभों को लेकर जागरूकता में कमी है।
End Of Feed