OPEC+ Oil Production: फिलहाल क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ाएगा OPEC+, 1 डॉलर महंगा हो गया तेल

OPEC+ Oil Production: ओपेक+ कमजोर ग्लोबल डिमांड (विशेष रूप से चीन से) और नॉन-ओपेक मेंबर्स देशों से बढ़ती सप्लाई से जूझ रहा है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के बीच ओपेक के इस कदम ने कीमतों में तत्काल उछाल ला दिया।

OPEC Oil Production

क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ेगा

मुख्य बातें
  • क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ेगा
  • OPEC+ ने लिया फैसला
  • 1 डॉलर महंगा हुआ तेल

OPEC+ Oil Production: ओपेक+ (OPEC+) ने रविवार को दिसंबर में प्रोडक्शन में वृद्धि को एक महीने के लिए टालने का ऐलान कर दिया। इसके बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतें 1 डॉलर से अधिक चढ़ गईं। ब्रेंट वायदा 1.14 डॉलर प्रति बैरल (1.56%) बढ़कर 74.24 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 1.14 डॉलर प्रति बैरल (1.64%) बढ़कर 70.63 डॉलर पर पहुंच गया। यह फैसला ओपेक+ के प्रोडक्शन को धीरे-धीरे बढ़ाने की योजनाओं में फिर से होने वाली देरी को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

Stocks To Buy: 400 रु से सस्ते दो शेयर कराएंगे कमाई, जान लीजिए बैंक ऑफ बड़ौदा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का कितना है टार्गेट प्राइस

ओपेक+ के लिए डिमांड में आई कमी

ओपेक+ कमजोर ग्लोबल डिमांड (विशेष रूप से चीन से) और नॉन-ओपेक मेंबर्स देशों से बढ़ती सप्लाई से जूझ रहा है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के बीच ओपेक के इस कदम ने कीमतों में तत्काल उछाल ला दिया।

उत्पादन बढ़ाने की थी योजना

ओपेक+ गठबंधन, जिसमें रूस और अन्य सहयोगियों के साथ पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ओपेक शामिल है, ने शुरू में दिसंबर में 180,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई थी।

इस वृद्धि का मकसद तेल की कीमतों को सहारा देने के लिए हाल के वर्षों में शुरू की गई 2.2 मिलियन बीपीडी उत्पादन कटौती का कुछ हिस्सा कम करना था। हालांकि कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।

1 दिसंबर को फिर से बैठक

23 सदस्यीय ओपेक+ गठबंधन 2025 के लिए अपनी उत्पादन रणनीति निर्धारित करने के लिए 1 दिसंबर को फिर से बैठक करेगा। गठबंधन के जून समझौते के अनुसार बाकी 3.66 मिलियन बीपीडी कटौती 2025 के अंत तक लागू रहने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited