OPEC+ Oil Production: फिलहाल क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ाएगा OPEC+, 1 डॉलर महंगा हो गया तेल

OPEC+ Oil Production: ओपेक+ कमजोर ग्लोबल डिमांड (विशेष रूप से चीन से) और नॉन-ओपेक मेंबर्स देशों से बढ़ती सप्लाई से जूझ रहा है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के बीच ओपेक के इस कदम ने कीमतों में तत्काल उछाल ला दिया।

क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ेगा

मुख्य बातें
  • क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन नहीं बढ़ेगा
  • OPEC+ ने लिया फैसला
  • 1 डॉलर महंगा हुआ तेल

OPEC+ Oil Production: ओपेक+ (OPEC+) ने रविवार को दिसंबर में प्रोडक्शन में वृद्धि को एक महीने के लिए टालने का ऐलान कर दिया। इसके बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतें 1 डॉलर से अधिक चढ़ गईं। ब्रेंट वायदा 1.14 डॉलर प्रति बैरल (1.56%) बढ़कर 74.24 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 1.14 डॉलर प्रति बैरल (1.64%) बढ़कर 70.63 डॉलर पर पहुंच गया। यह फैसला ओपेक+ के प्रोडक्शन को धीरे-धीरे बढ़ाने की योजनाओं में फिर से होने वाली देरी को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

ओपेक+ के लिए डिमांड में आई कमी

ओपेक+ कमजोर ग्लोबल डिमांड (विशेष रूप से चीन से) और नॉन-ओपेक मेंबर्स देशों से बढ़ती सप्लाई से जूझ रहा है, जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के बीच ओपेक के इस कदम ने कीमतों में तत्काल उछाल ला दिया।

End Of Feed