ChatGPT के फाउंडर की गई कुर्सी, कंपनी बोली-अब नहीं रहा भरोसा

Open AI ChatGPT creator removed its CEO: ओपन एआई ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

बाएं से, OpenAI के वरिष्ठ अधिकारी: मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मूरत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन, अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर।

Open AI ChatGPT creator removed its CEO: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।’’ ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

चैटजीपीटीआई निर्माता ओपनएआई के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि बोर्ड द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के कुछ ही घंटों बाद वह कंपनी छोड़ रहे हैं ।

ऑल्टमैन के साथ ओपनएआई की स्थापना में मदद करने वाले ब्रॉकमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह इसे छोड़ रहे हैं। कंपनी ने पहले दिन में कहा था कि वह बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे लेकिन सीईओ को रिपोर्ट करते हुए अध्यक्ष बने रहेंगे।

End Of Feed