OpenAI बहुत जल्द हो सकती है दिवालिया, ChatGPT पर डेली खर्च हो रहे 5.8 करोड़ रु

OpenAI May Bankrupt: ओपनएआई के लिए अपनी एआई सर्विसेज में से केवल एक चैटजीबीटी को मैंटेन रखने का ऑपरेशनल खर्च लगभग 700,000 डॉलर (5.80 करोड़ रुपये) प्रति दिन है।

ओपनएआई दिवालिया हो सकती है

मुख्य बातें
  • ओपनएआई हो सकती है दिवालिया
  • चैटजीबीटी को मैंटेन रखने पर भारी खर्च
  • डेली खर्च हो रहे 5.8 करोड़ रु

OpenAI May Bankrupt: ओपनएआई (OpenAI), जो कि प्रमुख एआई स्टूडियो है और नॉन-टेक्निकल बैंकग्राउंड लोगों को रोजमर्रा के कामों में एआई का यूज करने में मदद करने को लेकर फोकस में रही है, को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

अपने एआई चैटबॉट, चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिए जनरेटिव एआई में एक प्रमुख यूनिट के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश में, सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली एआई डेवलपमेंट स्टूडियो चैटजीपीटी संभावित वित्तीय संकट के कगार पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed