OpenAI: 3 सीनियर रिसर्चर का इस्तीफा, CEO सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किए जाने का असर !

OpenAI Co-Founder Sam Altman: सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद तीन सीनियर रिसर्चर्स ने इस्तीफा दिया है। ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुर्ती अंतरिम सीईओ होंगी। कंपनी ने कहा है कि वह एक स्थायी सीईओ की औपचारिक खोज करेगी।

ओपनएआई के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन

मुख्य बातें
  • ओपनएआई का संकट गहराया
  • तीन रिसर्चर्स का इस्तीफा
  • मीरा मुर्ती बनीं अंतरिम सीईओ

OpenAI Co-Founder Sam Altman: चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली ओपनएआई (OpenAI) में चल रहा मौजूदा संकट और गहरा गया है। दरअसल कंपनी के तीन सीनियर रिसर्चर्स जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने इस्तीफा दे दिया है। इन रिसर्चर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के बोर्ड द्वारा अपने को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद इस्तीफा दिया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन है कंपनी का नया सीईओ

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद तीन सीनियर रिसर्चर्स ने इस्तीफा दिया है। ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुर्ती अंतरिम सीईओ होंगी। कंपनी ने कहा है कि वह एक स्थायी सीईओ की औपचारिक खोज करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed