कपड़े,जूते से लेकर परफ्यूम सस्ते में खरीदने का मौका,स्टॉक क्लीयरेंस में लगे प्रीमियम ब्रांड

Discounts in Lifestyle Clothing and Footwear Brands: महंगाई के बावजूद, ग्राहकों ने दुकानों मे जाकर जमकर खरीदारी की थी। जिससे महामारी के समय छायी मंदी से निपटने में मदद मिली थी।

पिछले दो महीनों में मांग में गिरावट

Discounts in Lifestyle Clothing and Footwear Brands: महंगाई के बावजूद, ग्राहकों ने दुकानों मे जाकर जमकर खरीदारी की थी। जिससे महामारी के समय छायी मंदी से निपटने में मदद मिली थी। लेकिन अब कई लाइफस्टाइल (क्रीम, परफ्यूम), कपड़े और फुटवियर ब्रांडों में पिछले दो महीनों से मांग में गिरावट के बाद जो सामान नहीं बिके हैं उनके स्टॉक को खत्म करने के लिए सीजन की बिक्री (EOSS) फ्लैश डिस्काउंट के साथ शुरू कर दी गई है। कुछ ब्रांडों ने अब या तो कीमतों में कटौती शुरू कर दी है या आने वाले सप्ताह में बिक्री की अवधि शुरू कर देंगे।

संबंधित खबरें

बाजार में मंदी है और जुलाई में नया स्टॉक

संबंधित खबरें

मार्च और अप्रैल दोनों में विकास धीमा होकर 6% हो गया था, जो 14 महीनों से अधिक में सबसे धीमी बिक्री विस्तार का संकेत देता है। बाजार में मंदी है और जुलाई में नया स्टॉक आने वाला है। इससे पहले ब्रांड अपनी मौजूदा इन्वेंट्री को खत्म करना चाहेंगे। वी-मार्ट और पैंटालून्स के कम आय वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के प्रारूप दबाव में बने हुए हैं, पेज इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल अंत में भी मांग में कमी के शुरुआती संकेत हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed