कपड़े,जूते से लेकर परफ्यूम सस्ते में खरीदने का मौका,स्टॉक क्लीयरेंस में लगे प्रीमियम ब्रांड
Discounts in Lifestyle Clothing and Footwear Brands: महंगाई के बावजूद, ग्राहकों ने दुकानों मे जाकर जमकर खरीदारी की थी। जिससे महामारी के समय छायी मंदी से निपटने में मदद मिली थी।
पिछले दो महीनों में मांग में गिरावट
बाजार में मंदी है और जुलाई में नया स्टॉक
मार्च और अप्रैल दोनों में विकास धीमा होकर 6% हो गया था, जो 14 महीनों से अधिक में सबसे धीमी बिक्री विस्तार का संकेत देता है। बाजार में मंदी है और जुलाई में नया स्टॉक आने वाला है। इससे पहले ब्रांड अपनी मौजूदा इन्वेंट्री को खत्म करना चाहेंगे। वी-मार्ट और पैंटालून्स के कम आय वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के प्रारूप दबाव में बने हुए हैं, पेज इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल अंत में भी मांग में कमी के शुरुआती संकेत हैं।
एनसीआर और पंजाब में एक दर्जन से अधिक मॉल
एनसीआर और पंजाब में एक दर्जन से अधिक मॉल संचालित करने वाले यूनिटी ग्रुप के उपाध्यक्ष रविंदर चौधरी ने ईटी को बताया कि, "जूते को बेचने के लिए 1 जुलाई से खुदरा विक्रेताओं के लिए 1 जुलाई से बीआईएस जरूरी होगा। जिसकी वजह से उन्हें इसके पहले इन्वेंट्री को खाली करना चाहते हैं।" "खुदरा विक्रेताओं ने ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी बिक्री को भी उन्नत किया है जो पहले से ही अपनी मेगा बिक्री से पहले छूट की पेशकश कर रहे हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited