मछली पालन से लाखों कमाई का मौका, ये सरकार दे रही है 80% सब्सिडी, कैसे करें आवेदन

Fish Farming: बिहार सरकार ने "पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना" की शुरुआत की। इस स्कीम के तहत प्रदेश के कई पठारी जिले में मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस का लाभ लेकर किसान-युवा लाखों कमा सकते है।

Fish farming, subsidy for fish farming

मछली पालन के लिए सब्सिडी (तस्वीर-Canva)

Fish Farming: सरकार ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने मछली पालन को बढ़ावा देने का फैसला किया ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हो सके। मछली पालन (Fish Farming) जल्द कमाई का बेहतर साधन हो सकता है। इसी को ध्यान में रखकर नीतीश सरकार ने "पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना" की शुरुआत की। इस स्कीम के तहत किसानों को मछली पालन के लिए 80 प्रतिशत अनुदान मिलता है। यह अनुदान तालाब बनाने और मछली पालने के लिए दिया जाता है। इससे किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं। इच्छुक किसान और युवा इस स्कीम का लाभ उठाने के आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम का लाभ कैसे उठाएं।

बिहार के इन जिलों में योजना लागू

बिहार सरकार "पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना" प्रदेश के पठारी जिले बांका, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, नवादा, जमुई और मुंगेर में लागू किया गया है। इससे इस इलाके के किसानों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। इच्छुक लोगों को सरकार आर्थिक मदद कर रही है। इन जिलों में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को मछली पालन के लिए तालाब बनाने के लिए आर्थिक सहायता दिया जाएगा।

इस योजना में क्या है

  • पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना के तहत तालाब निर्माण, ट्यूबवेल एवं सोलर पंप के लिए पैसा मिलेगा।
  • तालाब निर्माण के लिए 16.70 लाख अनुमानित लागत आएगी जिसमें ट्यूबवेल एवं सोलर पंप, उन्नत इनपुट और शेड शामिल है।
  • इस स्कीम का लाभ लेने वालों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जिसके तहत 13.36 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
  • अधिकतम एक और न्यूनतम 0.4 एकड़ क्षेत्र में तालाब निर्माण पर अनुदान पैकेज दिया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निजी या लीज की भूमि होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के लाभ लेने के लिए लीज पेपर एग्रीमेंट वैल्यू 1000 की होनी चाहिए।
  • लीज एग्रीमेंट कम से कम 9 साल का होना चाहिए तब इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस येाजना में लाभ के लिए अंतिम तारीख 30 अगस्त 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।

मछली पालन के लिए कैसे करें आवेदन

  • पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन मत्स्य निदेशालय बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in/Accordion.aspx पर कर सकते हैं।
  • जो किसान या युवा पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया है वो सीधे वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वे न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर रिजस्ट्रेशन करें।
  • इस योजना के लिए के लाभार्थियों का चयन उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी द्वारा किया जाएगा।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में RTGS या NEFT या DBT के जरिये से भुगतान किया जाएगा।
  • इच्छुक मत्स्य किसान लाभ लेने के लिए इस योजना में 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited