होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अगले हफ्ते मिलेगा 3 IPO में निवेश का मौका, चेक करें GMP समेत बाकी सभी की डिटेल

Upcoming IPO: मोनो फार्माकेयर लिमिटेड का आईपीओ 28 अगस्त और सी पी एस शेपर्स लिमिटेड का आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा। वहीं ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा।

Upcoming IPO Next WeekUpcoming IPO Next WeekUpcoming IPO Next Week

3 आईपीओ आएंगे अगले सप्ताह

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
  • एक का जीएमपी आया है सामने
  • मोनो फार्माकेयर के शेयर का जीएमपी है 5 रु

Upcoming IPO: इस समय शेयर बाजार में हर हफ्ते नये-नये आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। अगले कारोबारी हफ्ते में भी 3 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें मोनो फार्माकेयर लिमिटेड (Mono Pharmacare Limited), सी पी एस शेपर्स लिमिटेड (C P S Shapers Limited) और ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments Limited) शामिल हैं। आगे जानिए इन कंपनियों के आगामी आईपीओ की डिटेल।

कब-कब खुलेंगे इन कंपनियों के आईपीओ

मोनो फार्माकेयर लिमिटेड का आईपीओ 28 अगस्त और सी पी एस शेपर्स लिमिटेड का आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा। वहीं ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा।

मोनो फार्माकेयर लिमिटेड

  • 30 अगस्त को बंद होगा आईपीओ
  • शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 26 रु से 28 रु
  • आईपीओ इश्यू का साइज 13.78 करोड़ रु से 14.84 करोड़ रु
  • शेयरों का लॉट साइज 4000 शेयर
End Of Feed