यथार्थ हॉस्पिटल के IPO में निवेश का मौका, जानें पैसा लगाएं या नहीं

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ इश्यू 28 जुलाई को बंद होगा। इसके आईपीओ में 490 करोड़ रुपये तक का नए शेयर जारी किए जाएंगे।

यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुल गया

मुख्य बातें
  • खुल गया यथार्थ हॉस्पिटल का IPO
  • 28 जुलाई तक आवेदन का मौका
  • शेयरों के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) का आईपीओ (IPO) बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ इश्यू 28 जुलाई को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों से लगभग 206 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आगे जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल और साथ ही जानें कि इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं।

सब्सक्राइब करें या नहीं

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस इश्यू की एनालिस्ट्स ने सराहना की है, जिनमें से अधिकतर ने इस इश्यू को "सब्सक्राइब" करने की सलाह दी है। एनालिस्ट्स ने ये सलाह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और उत्तर भारत में ग्रोथ कैपिसिटी को देखते हुए दी है।

कितना है प्राइस बैंड

इसके आईपीओ में 490 करोड़ रुपये तक का नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 65.51 लाख रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल के जरिए की जाएगी। कंपनी शेयरों की पेशकश 285-300 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में कर रही है और निवेशक एक लॉट में 50 शेयरों के लिए और उसके बाद इतने ही शेयरों की लॉट में आवेदन कर सकते हैं।
End Of Feed