Ola Electric IPO Latest GMP : 2 अगस्त से ओला के IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें लेटेस्ट GMP और दूसरी डिटेल्स
Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक IPO में कुल 5,500 करोड़ रुपये का 72.37 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू है। साथ में OFS के ज़रिए कुल 645.56 करोड़ रुपये कीमत की 8.49 करोड़ शेयरों के बिक्री होगी। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को खुलेगा और 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) को बंद होगा।

भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO
Ola Electric IPO Latest GMP : ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को खुलेगा और 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) को बंद होगा। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ग्रे मार्केट में Ola Electric IPO का जीएमपी जमकर उछाल मार रहा है। इस IPO के ज़रिए कंपनी ने 6145.56 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट तय किया है। ओला इलेक्ट्रिक का IPO का प्राइस बैंड (Ola Electric IPO Price Band) 72-76 रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को हो सकती है।
यह भी पढ़ें: LPG Gas Price: 1 अगस्त से इतने रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, यहां जानें अपने शहरों के नए रेट
इसका लॉट साइज 195 शेयरों (Ola Electric IPO Lot Size) का है। इस IPO के लिए निवेशक न्यूनतम 195 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम-से-कम ₹14,820 रुपये लगाने होंगे। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,730 शेयर) का है जिसके लिए उन्हें कम-से-कम ₹207,480 निवेश करने पड़ेंगे और बीएनआईआई के लिए यह 68 लॉट (13,260 शेयर) का है, जिसके लिए उन्हें कम-से-कम ₹1,007,760 निवेश करने पड़ेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक IPO 6,145.56 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें कुल 5,500 करोड़ रुपये का 72.37 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू है। साथ में OFS के ज़रिए कुल 645.56 करोड़ रुपये कीमत की 8.49 करोड़ शेयरों के बिक्री की जाएगी।
Ola Electric IPO GMP Today
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट और वेबसाइट के मुताबिक, Ola Electric IPO का जीएमपी ग्रे मार्केट में शानदार कारोबार कर रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 15.50 रुपये दिख रहा है। अगर 15.50 रुपये के जीएमपी के हिसाब से देखें तो 76 रुपये के अपर प्राइस बैंड के साथ Ola Electric IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹91.5 (कैप कीमत + लेटेस्ट जीएमपी) है। यह 20.39% का लिस्टिंग गेन है।
Ola Electric IPO Allotment Date
Ola Electric IPO का अलॉटमेंट 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को हो सकता है। जो भी IPO के लिए अप्लाई करते हैं, वो रजिस्ट्रार की वेबसाइट और BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Ola Electric IPO Listing Date
Ola Electric IPO के शेयर्स, 9 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 25 March 2025: 87750 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी 97900 रु से ऊपर, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?

Times Drive Auto Summit 2025: भारत में जीरो-एमिशन ट्रकिंग की अपार संभावनाएं, बोले SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

ITC Vs ITC Hotels: कौन सा स्टॉक खरीदना सही? जानिए बड़ा फर्क

अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited