Ola Electric IPO Latest GMP : 2 अगस्त से ओला के IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें लेटेस्ट GMP और दूसरी डिटेल्स

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक IPO में कुल 5,500 करोड़ रुपये का 72.37 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू है। साथ में OFS के ज़रिए कुल 645.56 करोड़ रुपये कीमत की 8.49 करोड़ शेयरों के बिक्री होगी। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को खुलेगा और 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) को बंद होगा।

भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO

Ola Electric IPO Latest GMP : ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को खुलेगा और 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) को बंद होगा। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ग्रे मार्केट में Ola Electric IPO का जीएमपी जमकर उछाल मार रहा है। इस IPO के ज़रिए कंपनी ने 6145.56 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट तय किया है। ओला इलेक्ट्रिक का IPO का प्राइस बैंड (Ola Electric IPO Price Band) 72-76 रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को हो सकती है।

इसका लॉट साइज 195 शेयरों (Ola Electric IPO Lot Size) का है। इस IPO के लिए निवेशक न्यूनतम 195 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम-से-कम ₹14,820 रुपये लगाने होंगे। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,730 शेयर) का है जिसके लिए उन्हें कम-से-कम ₹207,480 निवेश करने पड़ेंगे और बीएनआईआई के लिए यह 68 लॉट (13,260 शेयर) का है, जिसके लिए उन्हें कम-से-कम ₹1,007,760 निवेश करने पड़ेंगे।

End Of Feed