मारुति में 4 लाख के 5 लाख बनाने का मौका, कार के बजाय इसे खरीदें, भर जाएगी जेब

मारुति सुजुकी का शेयर इस समय 8814 रु पर है। मगर इसके शेयर के लिए टार्गेट 10965 रु का है। इस टार्गेट पर ये मौजूदा रेट मारुति का शेयर करीब 24.5 रिटर्न दे सकता है।

मारुति के शेयर में पैसा बनाने का मौका

मुख्य बातें
  • मारुति का शेयर दे सकता है तगड़ा रिटर्न
  • अभी 8814 रु पर है शेयर
  • आगे है 10965 रु का टार्गेट

Maruti Suzuki Share Target : आज शेयर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स (Sensex) 0.26 प्रतिशत या 161 अंक गिरकर 61193.30 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 0.32 प्रतिशत या 57.80 अंक गिरकर 18089.85 अंक पर बंद हुआ। मगर सेंसेक्स के प्रमुख 30 शेयरों में से एक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बढ़ोतरी के साथ बंद होने वाले स्टॉक्स में रहा।

संबंधित खबरें

आज मारुति (Maruti) के शेयर में करीब आधा फीसदी मजबूती आई। ये आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकता है। आगे जानिए कितना।

संबंधित खबरें

कितना मिल सकता है रिटर्न

संबंधित खबरें
End Of Feed