Times Now Summit 2024: इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा आने के बाद अब कुछ नहीं बचा, विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं इसलिए चुप- निर्मला

Times Now Summit 2024 India Unstoppable: टाइम्स नाउ समिट-इंडिया अनस्टॉपेबल कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को रद्द कर दिया है। अब सबकुछ सामने है। विपक्ष को बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह चुप है।

टाइम्स नाउ समिट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Times Now Summit 2024 India Unstoppable: टाइम्स नाउ समिट-इंडिया अनस्टॉपेबल (India Unstoppable) कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा सामने आने के बाद सब कुछ साफ हो गया है। अब कुछ बचा नहीं है। विपक्ष के पास इस पर बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। इसलिए ये सब चुप हैं।

इलेक्टोरल बॉन्ड कानून रद्द हो गया, सब कुछ सामने है

निर्मला सीतारमण ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा कि कानून को खत्म कर दिया गया है। बॉन्ड्स खरीदे गए। सभी पार्टियों को चंदा गया। यह कानून के हिसाब से हुआ। जो उस समय कानून बना था। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह कानून असंवैधानिक है। जब कानून रद्द हो गया तो सब कुछ सामने आ गया। हम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नहीं हैं। उस समय इलेक्टोरल बॉन्ड में कॉन्फिडेंशियलिटी की जरुरत थी। मुझे याद है स्वर्गीय अरूण जेटली ने संसद में यह बात कही थी। उसके बाद यह संसद से पास हुआ था।

End Of Feed