Oracle करेगी 3,000 कर्मचारियों की छंटनी, इन सेगमेंट पर पडे़गा असर

Oracle Layoff: स छंटनी से मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोडक्ट टीम पर असर पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ओरेकल ने Cerner में फिलहाल प्रमोशन भी बंद कर दिया है और सैलरी हाइक भी नहीं कर रही है। अ

Layoff News

Oracle Layoff: क्लाउड सर्विसेज की लोकप्रिय कंपनी ओरेकल

Oracle Layoff: क्लाउड सर्विसेज को लेकर लोकप्रिय कंपनी ओरेकल (Oracle) ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्ड्स कंपनी कर्नेर (Cerner) में हजारों की संख्या में छंटनी का ऐलान किया है। ओरेकल ने कर्नेर को पिछले साल जून 2022 में 2830 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था और अब इससे 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एक पूर्व कर्मचारी के अनुसार इस छंटनी से मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोडक्ट टीम पर असर पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ओरेकल ने Cerner में फिलहाल प्रमोशन भी बंद कर दिया है और सैलरी हाइक भी नहीं कर रही है। अब इसने बड़ी संख्या में छंटनी भी कर दी है। इस सब्सिडियरी में करीब 28 हजार एंप्लॉयीज थे।
कंपनी का ये है बिजनेस
ओरेकल एक नेशनल हेल्थ रिकॉर्ड्स डेटाबेस बना रही है। इसमें मरीजों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और जब तक मरीज सहमति नहीं देते हैं, तब तक उनके डेटा को किसी से भी शेयर नहीं किया जाएगा। ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर लैरी एलिजन ने दिया है। कर्नेर अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले डिजिटल इनफॉर्मेशन सिस्टम्स और हेल्थ सिस्टम्स उपलब्ध कराती है। अब ओरेकल भी नया हेल्थ रिकॉर्ड्स डेटाबेस बना रही है और इस पर कंपनी ने पूरी महामारी के दौरान काम किया है। कंपनी की योजना इसमें चश्मे और घर पर मेडिकल सर्विसेज लेने वाले मरीजों का भी डेटा जोड़ने का है।
कर्नेर को ओरेकल ने पिछले साल ही खरीदा
कर्नेर को पिछले साल ओरेकल ने जून 2022 में खरीद लिया था। यह सौदा करीब 2830 करोड़ डॉलर में पड़ा था। यह सौदा पूरी तरह से कैश में हुआ था और इसमें 95 डॉलर प्रति शेयर का भाव तय हुआ था। ओरेकल कई देशों में काम करने वाली टेक कंपनी है और कर्नेर हेल्थकेयर आईटी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है तो ऐसे में ओरेकल ने इसका अधिग्रहण कर अपना और विस्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited