नई वंदे भारत एक्सप्रेस ऑरेंज कलर में ट्रैक पर उतरी, इसमें यात्रियों के लिए होंगी ये नई सुविधाएं

New Orange Vande Bharat Express: ऑरेंज-ग्रे थीम रंग में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में पटरियों पर उतारा गया है।

ऑरेंज-ग्रे थीम रंग में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर आ चुकी है।

New Orange Vande Bharat Express: ऑरेंज-ग्रे थीम रंग में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में पटरियों पर उतारा गया है। नई ट्रेन आईसीएफ द्वारा शुरू की जाने वाली 31वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। हालांकि यह यात्रियों के लिए कब शुरू होगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ हफ्ते पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोच फैक्ट्री का दौरा किया था और निर्माणाधीन नई ऑरेंज थीम वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण करते हुए उनकी तस्वीरें शेयर की थीं।

इंटीरियर में नहीं हुआ बदलाव

आज जिस ऑरेंज वंदे भारत एक्सप्रेस को आईसीएफ ने अपने परीक्षण ट्रैक पर लॉन्च किया है हम उसके बारे में बता रहे हैं। बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीओआई के मुताबिक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए बैच में पहले से ही 25 नए सुधार हैं। 8 कोच वाली एसी चेयर कार ट्रेन में यात्रियों से मिले फीडबैक के अनुसार सुरक्षा सुविधाओं में वृद्धि और यात्री सुविधाओं में बदलाव किए गए हैं।

क्या-क्या हुए हैं बदलाव

इस वंदे भारत में सीटों के झुकाव के वृद्धि की गई है, साथ ही सीट को कंफर्ट के हिसाब से तैयार किया गया है, एक्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों के लिए बड़ा फुट रेस्ट और नीले रंग में सीटें, शौचालयों में पानी के छींटों से बचने के लिए वॉश बेसिन की गहराई में वृद्धि, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की बेहतर पहुंच जैसी चीजों का ध्यान रखा गया है। अब तक भारतीय रेलवे 25 मार्गों पर 50 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं (दोनों ओर की यात्राएं शामिल) संचालित करता है। आईसीएफ वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वेरिएंट के इंटीरियर डिजाइन को भी अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

End Of Feed