Orient Tech IPO Listing: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग, 41 फीसदी रिटर्न, पहले ही दिन अपर सर्किट

Orient Technologies IPO Listing: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक IPO को अंतिम दिन तक 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 46 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ORIENT Technologies IPO

ओरिएंट टेक्नोलॉजी आईपीओ बंपर लिस्टिंग

Orient Technologies IPO Listing:आईटी सॉल्यूशन देने वाली ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 41 प्रतिशत तेजी के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ।बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 40.77 प्रतिशत तेजी के साथ 290 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 47.79 प्रतिशत बढ़कर 304.45 रुपये पर पहुंच गया। और पहले ही दिन अपर सर्किट लग गया। एनएसई पर इसने 39.80 प्रतिशत तेजी के साथ 288 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का मार्केट कैप 1,267.78 करोड़ रुपये रहा।

151 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बीते शुक्रवार को इश्यू के अंतिम दिन तक 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 46 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

प्रमोटर्स ने कितने बेचे शेयर

आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए ह और प्रवर्तकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 215 करोड़ रुपये हुआ।ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 535.10 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में 41.45 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 38.30 करोड़ रुपये था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited