Orient Tech IPO Listing: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग, 41 फीसदी रिटर्न, पहले ही दिन अपर सर्किट

Orient Technologies IPO Listing: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक IPO को अंतिम दिन तक 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 46 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ओरिएंट टेक्नोलॉजी आईपीओ बंपर लिस्टिंग

Orient Technologies IPO Listing:आईटी सॉल्यूशन देने वाली ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 41 प्रतिशत तेजी के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ।बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 40.77 प्रतिशत तेजी के साथ 290 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 47.79 प्रतिशत बढ़कर 304.45 रुपये पर पहुंच गया। और पहले ही दिन अपर सर्किट लग गया। एनएसई पर इसने 39.80 प्रतिशत तेजी के साथ 288 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का मार्केट कैप 1,267.78 करोड़ रुपये रहा।

151 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बीते शुक्रवार को इश्यू के अंतिम दिन तक 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 46 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

प्रमोटर्स ने कितने बेचे शेयर

आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए ह और प्रवर्तकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 215 करोड़ रुपये हुआ।ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।

End Of Feed