Orient Technology IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO को अंतिम दिन 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जानें कब होगी लिस्टिंग

Orient Technology IPO: ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आमदनी बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 535.10 करोड़ रुपये थी।

Orient Technology IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO को अंतिम दिन 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जानें कब होगी लिस्टिंग
Orient Technology IPO:ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन तक 151.71 गुना अभिदान मिला।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 215 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 74,49,846 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,13,02,20,648 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 300.60 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 189.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 66.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। आईपीओ 21 अगस्त 2024 को खुला था और 23 अगस्त तक ओपन रहा।

एंकर निवेशकों से कितने जुटाए

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 64.42 करोड़ रुपये जुटाए हैं।आईओपी के लिए मूल्य दायर 195-206 रुपये प्रति शेयर था।आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और प्रवर्तकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 215 करोड़ रुपये हो जाता है। कंपनी के शेयर 28 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

कौन बेच रहा है हिस्सेदारी
ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आमदनी बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 535.10 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में 41.45 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 38.30 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited