हमारा सपना भारत को ऊर्जा आयातक से निर्यातक बनने का है, CMAI के कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी

Nitin Gadkari At CMAI Event : एविएशन सेक्टर को कार्बन मुक्त बनाने और भारत को सतत विमानन ईंधन (SAF) के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए भारत सरकार ने ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्तमान में हम ऊर्जा के आयातक हैं, लेकिन हमारा सपना ऊर्जा के निर्यातक बनने का है।

Nitin Gadkari, CMAI, Carbon Markets Association of India, Government of IndiaNitin Gadkari, CMAI, Carbon Markets Association of India, Government of IndiaNitin Gadkari, CMAI, Carbon Markets Association of India, Government of India

CMAI इवेंट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin Gadkari At CMAI Event : भारत में एविएशन सेक्टर को हरित और टिकाऊ बनाने के लिए इंडिया SAF अलायंस की आधिकारिक शुरुआत CMAI इंडिया क्लाइमेट वीक 2025 में की गई। इस पहल का उद्देश्य भारत को सतत विमानन ईंधन (SAF) में वैश्विक नेता बनाना है। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी सहित कई प्रमुख उद्योग और सरकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारत SAF अलायंस का शुभारंभ

नितिन गडकरी ने इंडिया SAF अलायंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार की नीति हरित परिवहन और सतत बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की है। उन्होंने कहा कि आज हम ऊर्जा आयात कर रहे हैं, लेकिन हमारा सपना है कि हम ऊर्जा निर्यातक बनें। मंत्री महोदय ने बायोमास, बायोफ्यूल, कॉर्न मेथनॉल और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को साझा किया। उन्होंने CMAI इंडिया SAF अलायंस और इसके सहयोगियों की सराहना करते हुए सरकार की पूरी सहायता का आश्वासन दिया।

ग्रीन एविएशन की ओर भारत का कदम

इंडिया SAF अलायंस का मुख्य उद्देश्य भारत में SAF उत्पादन, नीति निर्माण और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। यह पहल भारत के 2070 तक नेट-जीरो लक्ष्य और एविएशन सेक्टर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के संकल्प को मजबूत करती है।

End Of Feed