Gautam Adani: अगर गौतम अडानी पर लगा दिया केवल एक टैक्स, तो 50 लाख टीचर की निकल जाएगी सैलरी
Oxfam International Report on India: भारत के दस सबसे धनी लोगों पर पांच प्रतिशत कर लगाने से बच्चों को स्कूल वापस लाने के लिए पूरा फंड मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ अरबपति गौतम अडानी को 2017-2021 के बीच मिले अवास्तविक लाभ पर एकमुश्त टैक्स लगाकर 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं
गौतम अडानी
Oxfam International Report on
अमीर की कमाई ज्यादा
रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत के अरबपतियों की पूरी संपत्ति पर दो फीसदी की दर से एकमुश्त टैक्स लगाया जाए, तो इससे देश में अगले तीन साल तक कुपोषित लोगों के पोषण के लिए 40,423 करोड़ रुपये की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। इसी तरह भारत के 10 सबसे अमीर अरबपतियों पर 5 प्रतिशत का एकमुश्त टैक्स लगाने से मिलने वाली राशि 2022-23 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के बजट से 1.5 गुना से भी ज्यादा है।
रिपोर्ट में भारत में लैंगिक असमानता पर खुलासा करते हुए कहा गया है कि महिला श्रमिकों को एक पुरुष कर्मचारी द्वारा प्रत्येक एक रुपये के मुकाबले सिर्फ 63 पैसे मिलते हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति और ग्रामीण श्रमिकों को मिलने वाले पारिश्रमिक में भी अंतर है। अगड़े वर्ग को मिलने वाले पारिश्रमिक के मुकाबले अनुसूचित जाति को 55 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिक को 50 प्रतिशत कम वेतन मिलता है।
अमीर पर अलग से टैक्स जरूरी
ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा, ''देश के हाशिए पर पड़े लोगों - दलित, आदिवासी, मुस्लिम, महिलाएं और अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिक एक दुष्चक्र से पीड़ित हैं, जो सबसे अमीर लोगों के अस्तित्व को सुनिश्चित करता है।' उन्होंने कहा कि गरीब अधिक करों का भुगतान कर रहे हैं, अमीरों की तुलना में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर अधिक खर्च कर रहे हैं। समय आ गया है कि अमीरों पर कर लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे अपने उचित हिस्से का भुगतान करें।'
ऑक्सफैम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर एक प्रतिशत ने पिछले दो वर्षों में दुनिया की बाकी आबादी की तुलना में लगभग दोगुनी संपत्ति हासिल की है।
रिपोर्ट के मुताबिक अरबपतियों की संपत्ति प्रतिदिन 2.7 अरब डॉलर बढ़ रही है, जबकि कम से कम 1.7 अरब श्रमिक अब उन देशों में रहते हैं, जहां मुद्रास्फीति की दर वेतन में वृद्धि से अधिक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
यूनियन बजट 2025, स्टॉक मार्केट: शेयर बाजार में नहीं दिखा बजट का जादू, धरी रह गईं उम्मीदें; सेंसेक्स सपाट हुआ बंद; औंधे मुंह गिरे ये शेयर
Budget 2025, बजट में सस्ता और महंगा: बैटरी वाली कार, मोबाइल फोन होंगे सस्ते, जानें क्या हुआ महंगा
New Tax Regime Changes: बदल गई नई टैक्स व्यवस्था, तब और अब में क्या अंतर, कितना होगा फायदा
Dr Agarwal Healthcare IPO Allotment: डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर IPO अलॉटमेंट मिलने लगा? आपको मिला या नहीं, जानें कैसे करें चेक
Budget 2025: लॉन्च हुआ नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन, 'Make In India' को मिलेगा बूस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited