होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gautam Adani: अगर गौतम अडानी पर लगा दिया केवल एक टैक्स, तो 50 लाख टीचर की निकल जाएगी सैलरी

Oxfam International Report on India: भारत के दस सबसे धनी लोगों पर पांच प्रतिशत कर लगाने से बच्चों को स्कूल वापस लाने के लिए पूरा फंड मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ अरबपति गौतम अडानी को 2017-2021 के बीच मिले अवास्तविक लाभ पर एकमुश्त टैक्स लगाकर 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं

gautam adanigautam adanigautam adani

गौतम अडानी

Oxfam International Report on India: भारत में अमीर और गरीब के बीच खाई कम होने की जगह चौड़ी होती जा रही है। भारत के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। दूसरी ओर 50 प्रतिशत आबादी के पास , जो गरीब है कि उसके पास कुल संपत्ति का सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्सा है। ऑक्सफैम इंटरनेशनल (Oxfam International) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के दस सबसे धनी लोगों पर पांच प्रतिशत कर लगाने से बच्चों को स्कूल वापस लाने के लिए पूरा फंड मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को 2017-2021 के बीच मिले अवास्तविक लाभ पर एकमुश्त टैक्स लगाकर 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। यह इतनी रकम है, जिससे देश के 50 लाख से अधिक प्राइमरी टीचर को एक साल तक के लिए रोजगार दिया जा सकता है।

अमीर की कमाई ज्यादा

रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत के अरबपतियों की पूरी संपत्ति पर दो फीसदी की दर से एकमुश्त टैक्स लगाया जाए, तो इससे देश में अगले तीन साल तक कुपोषित लोगों के पोषण के लिए 40,423 करोड़ रुपये की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। इसी तरह भारत के 10 सबसे अमीर अरबपतियों पर 5 प्रतिशत का एकमुश्त टैक्स लगाने से मिलने वाली राशि 2022-23 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के बजट से 1.5 गुना से भी ज्यादा है।

End Of Feed