Oyo founder Ritesh Agarwal के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, बेटे की इसी हफ्ते हुई है शादी
Oyo founder Ritesh Agarwal: रितेश अग्रवाल की इसी हफ्ते शादी हुई है। रितेश की शादी कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है, इसी बीच उनके पिता की मौत की खबर आ गई, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है। अपने पिता की मौत की पुष्टि अब खुद रितेश अग्रवाल ने कर दी है।
ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की मौत
Oyo founder Ritesh Agarwal: ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक रितेश अग्रवाल के पिता एक ऊंची बिल्डिंग की 20वें फ्लोर से गिर गए, जिसमें उनकी मौत हो गई है। रितेश अग्रवाल ने इस घटना को लेकर खुद एक बयान भी जारी किया है।
रितेश का बयान
रितेश अग्रवाल ने बयान में कहा- "भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह शेयर करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक, हमारी शक्ति, मेरे पिता, रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने एक पूर्ण जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर एक दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके शब्द हमारे दिलों की गहराईयों तक गूंजेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।"
कुछ दिनों पहले ही शादी
यह घटना तब हुई है, जब रितेश का परिवार उनकी शादी की खुशियों में डूबा है। रितेश की इसी हफ्ते शादी हुई है। हाल ही में उन्होंने एक भव्य रिसेप्शन भी दिया था, जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं।
पुलिस ने क्या कहा
डीसीपी (गुरुग्राम पूर्व) ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा- "पुलिस को बताया गया कि रमेश अग्रवाल एक बिल्डिंग की 20 वीं मंजिल से गिर गए। हादसे के समय उनकी पत्नी, बेटा रितेश अग्रवाल और उनकी (नवविवाहित) पत्नी घर पर थे। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव का पोस्टमार्टम किया गया है। मौत की परिस्थितियों को लेकर परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited