Oyo to acquire iconic Motel : ओयो 52.5 करोड़ डॉलर में आईकोनिक 'मोटेल 6' ब्रांड का अधिग्रहण करेगी

Oyo to acquire iconic Motel : ओयो की पेरेंट कंपनी ओरेवल स्टेज ने जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है। जी6 हॉस्पिटैलिटी अग्रणी इकॉनोमी लॉजिंग फ्रेंचाइजर है तथा मोटेल 6 और शृंखला के सहायक होटल ब्रांड स्टूडियो 6 की मूल कंपनी है। यह लेन-देन 2024 की चौथी तिमाही में पूरा होने का अनुमान है। यह सौदा पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है।

Oyo to acquire iconic Motel 6 brand for 525 million dollar

ओयो।

Oyo to acquire iconic Motel : यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से प्रतिष्ठित अमेरिकी किफायती होटल शृंखला मोटेल6 और स्टूडियो6 ब्रांड को 52.5 करोड़ डॉलर में नकद लेनदेन में खरीदने पर सहमति जताई है। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा। भारतीय यूनिकॉर्न ओयो अमेरिका में विस्तार पर नजर गड़ाए हुए है।

जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की

ओयो की मूल कंपनी ओरेवल स्टेज ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि इसने जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है। जी6 हॉस्पिटैलिटी अग्रणी इकॉनोमी लॉजिंग फ्रेंचाइजर है तथा मोटेल 6 और शृंखला के सहायक होटल ब्रांड स्टूडियो 6 की मूल कंपनी है। यह लेन-देन 2024 की चौथी तिमाही में पूरा होने का अनुमान है। यह सौदा पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है।

मोटेल 6 का फ्रेंचाइज़ नेटवर्क 1.7 अरब डॉलर का

मोटेल 6 का फ्रेंचाइज़ नेटवर्क 1.7 अरब डॉलर का सकल कमरा राजस्व उत्पन्न करता है, जो जी6 के लिए एक मजबूत शुल्क आधार और नकदी प्रवाह उत्पन्न करता है। ओयो ने कहा कि वह मोटल6 और स्टूडियो6 ब्रांड को और मजबूत करने तथा निरंतर वित्तीय वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अपने व्यापक प्रौद्योगिकी सूट के साथ-साथ अपने वैश्विक वितरण नेटवर्क और विपणन विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी।

साल 2023 में ओयो ने अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में लगभग 100 होटल जोड़े

यात्रा मंच ने 2019 में इस क्षेत्र में लॉन्च होने के बाद से अमेरिका में अपने कदमों का लगातार विस्तार किया है। कंपनी वहां 35 राज्यों में 320 से अधिक होटल संचालित करता है। साल 2023 में ओयो ने अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में लगभग 100 होटल जोड़े और 2024 में लगभग 250 होटल जोड़ने का लक्ष्य रखा है। ओयो इंटरनेशनल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम स्वरूप ने कहा, “यह अधिग्रहण हमारे जैसी स्टार्टअप कंपनी के लिए हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited