OYO IPO: OYO ने वापस लिया IPO आवेदन, 3750 करोड़ रु जुटाने के बाद दोबारा करेगी अप्लाई

OYO IPO: ओयो डॉलर बॉन्ड की जेपी मॉर्गन के जरिए करेगी। इन पर 9 से 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की अनुमानित ब्याज दर होगी। यानी डॉलर बॉन्ड इश्यू के लिए जेपी मॉर्गन प्रमुख बैंकर होगा।

ओयो दोबारा करेगी आईपीओ के लिए अप्लाई

मुख्य बातें
  • OYO ने वापस लिया IPO आवेदन
  • 3750 करोड़ रु जुटाने का है प्लान
  • रिफाइनेंसिंग प्लान के बाद फिर से करेगी अप्लाई

OYO IPO: ट्रेवल-टेक प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन कर सकती है। इसकी पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) है। गौरतलब है कि ओयो ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए थे, जिन्हें कंपनी ने वापस ले लिया है। अब ये दोबारा रिफाइनेंसिंग के बाद ही आईपीओ के लिए आवेदन करेगी। कंपनी की रिफाइनेंसिंग के जरिए 45 करोड़ डॉलर (करीब 3750 करोड़ रु) जुटाने की योजना है। इस फंडिंग के लिए ओयो डॉलर बॉन्ड की बिक्री करेगी।

ये भी पढ़ें -

जेपी मॉर्गन के जरिए बेचेगी बॉन्ड

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ओयो डॉलर बॉन्ड की जेपी मॉर्गन के जरिए करेगी। इन पर 9 से 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की अनुमानित ब्याज दर होगी। यानी डॉलर बॉन्ड इश्यू के लिए जेपी मॉर्गन प्रमुख बैंकर होगा।

End Of Feed