P N Gadgil Jewellers: 69% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है P N Gadgil का शेयर, GMP ने मचाई खलबली

P N Gadgil Jewellers IPO: पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का जीएमपी 330 रु है। जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 480 रु तय हुआ है। यानी इसका शेयर 810 रु पर लिस्ट हो सकता है। इससे निवेशकों को करीब 69 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

17 सितंबर को है लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 17 सितंबर को होगी पी एन गाडगिल की लिस्टिंग
  • 330 रु है GMP
  • 480 रु फिक्स हुआ शेयरों का प्राइस

P N Gadgil Jewellers IPO: पी एन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स मिला है। इसके आईपीओ को 59.41 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब मंगलवार 17 सितंबर को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होने जा रही है। लिस्टिंग से पहले कंपनी का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी शानदार है। इससे अनुमान लग रहा है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आगे जानिए कितना है इसका GMP।
ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी (P N Gadgil Jewellers IPO GMP)

आईपीओ वॉच के अनुसार पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का जीएमपी 330 रु है। जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 480 रु तय हुआ है। यानी इसका शेयर 810 रु पर लिस्ट हो सकता है। इससे निवेशकों को करीब 69 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर किसी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।
End Of Feed