IPO Open: खुल गए पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस के IPO, 240 रु तक पहुंचा GMP

IPO Open Today: मंगलवार 10 सितंबर से 3 आईपीओ इश्यू खुल गए हैं। इनमें पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इनमें पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ मेनबोर्ड का है, जबकि बाकी दोनों एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज एसएमई कैटेगरी के हैं।

आज से खुले 3 आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुले 3 नए आईपीओ
  • 12 सितंबर को होंगे बंद
  • 17 सितंबर को है लिस्टिंग
IPO Open Today: मंगलवार 10 सितंबर से 3 आईपीओ इश्यू खुल गए हैं। इनमें पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इनमें पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ मेनबोर्ड का है, जबकि बाकी दोनों एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज एसएमई कैटेगरी के हैं। आगे जानिए इन तीनों की आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -

चेक करें IPO की डिटेल

IPO का नामआईपीओ खुलने की तारीखआईपीओ बंद होने की तारीखप्राइस बैंडलॉट साइज
ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज10 सितंबर12 सितंबर66-70 रु2000 शेयर
एसपीपी पॉलीमर10 सितंबर12 सितंबर59 रु2000 शेयर
पी एन गाडगिल ज्वैलर्स10 सितंबर12 सितंबर456-480 रु31 शेयर

किसका कितना है GMP

पी एन गाडगिल ज्वैलर्स

आईपीओ वॉच के अनुसार पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम फिलहाल 240 रु है। इस कंपनी की लिस्टिंग 17 सितंबर को होगी। किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी उसकी लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।
End Of Feed