Packaged Commodities: 25 KG से ज्यादा वजन वाली पैकेज्ड वस्तुओं पर भी होगा MRP-एक्सपायरी डेट समेत जरूर डिटेल, सरकार कर रही तैयारी

Packaged Commodities Rules 2011: मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि देखा गया है कि 25 किलोग्राम से अधिक वजन वाली पैकेज्ड वस्तुएं भी खुदरा बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। प्रस्तावित संशोधन के तहत निर्माताओं, पैकर्स और आयातकों को खुदरा बिक्री के लिए सभी पूर्व-पैकेज्ड सामानों पर व्यापक लेबलिंग करनी आवश्यक होगा, चाहे उनकी मात्रा कितनी भी हो।

बदलेंगे विधिक माप विज्ञान के नियम

मुख्य बातें
  • बदलेंगे विधिक माप विज्ञान के नियम
  • 25 किलो या अधिक के पैकेट पर होगी जानकारी
  • एमआरपी भी होगी पैकेट पर

Packaged Commodities Rules 2011: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने रविवार को विधिक माप विज्ञान (पैकेज्ड कमोडिटीज) नियम, 2011 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। इसमें खुदरा बाजार में बेची जाने वाली 25 किलोग्राम से अधिक वजन या 25 लीटर से अधिक माप वाली पैक की गई वस्तुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी की घोषणा को अनिवार्य करने का प्रस्ताव है। इसके लिए सरकार ने जनता से राय भी मांगी है।

ये भी पढ़ें -

क्या है इस कदम का मकसद

इस कदम का उद्देश्य उस खामी को दूर करना है, जिसके तहत वर्तमान में ऐसी थोक पैकिंग पर अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP), एक्सपायरी डेट, निर्माता की जानकारी और मूल देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करने से छूट दी जाती है। मगर नए नियम से इसमें बदलाव आएगा।

End Of Feed