Mamta Machinery IPO: पैकेजिंग मशीन बनाने वाली Mamata Machinery लाएगी IPO, सेबी के पास जमा किए डॉक्यूमेंट

Mamta Machinery IPO: ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह ओएफएस है, इसलिए कंपनी को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। IPO का उद्देश्य शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर सूचीबद्ध करने का लाभ हासिल करना है।

IPO, Upcoming IPOs, Mamta Machinery, Sebi, Mamta Machinery IPO, Mamta Machinery upcoming ipo, stock market, business news in hindi

पैकेजिंग उपकरण विनिर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड।

Mamta Machinery IPO: पैकेजिंग उपकरण विनिर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, गुजरात स्थित कंपनी का IPO पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में शामिल लोग

ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह ओएफएस है, इसलिए कंपनी को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। कंपनी ने शुक्रवार को दाखिल अपने दस्तावेजों में कहा कि IPO का उद्देश्य शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर सूचीबद्ध करने का लाभ हासिल करना है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू (बीआरएलएम) का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

कंपनी ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नाम से बेचती है मशीनें

ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनें, पैकेजिंग मशीनें बनाती है और उनका निर्यात करती है। यह पैकेजिंग उद्योग के लिए संपूर्ण विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नाम से बेचती है। मई, 2024 तक, कंपनी ने दुनिया के 75 देशों में 4,500 से अधिक मशीनें स्थापित की हैं। यह स्टेपर मोटर, ड्राइव और माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोलर और पारंपरिक क्लच-ब्रेक, रैक-पिनियन असेंबली के बिना प्लास्टिक बैग बनाने वाली मशीनें पेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी है।

अगले हफ्ते आ रहे 3 नए IPO

अगले सप्ताह तीन कंपनियां 2,700 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने के लिए अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। आने वाले सप्ताह में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और बंसल वायर मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO होंगे तो एम्बे लेबोरेटरीज एकमात्र एसएमई इश्यू है। वहीं, शेयर बाजार में एलाइड ब्लेंडर्स और व्रज आयरन एंड स्टील सहित 11 IPO की लिस्टिंग देखने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited