Kharif Acreage: धान-दलहल का रकबा बढ़ा, खरीफ फसल अच्छी होने की उम्मीद, हालांकि नकदी फसलों में गिरावट

Kharif Acreage: धान खेती का रकबा 4.29 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 94.2 लाख हेक्टेयर हो गया है। 'अरहर' का रकबा 40.7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.7 लाख हेक्टेयर हो गया। तिलहन की बुवाई का रकबा इस खरीफ सत्र में अबतक मामूली रूप से बढ़कर एक करोड़ 88.3 लाख हेक्टेयर हो गया है।

Kharif Acreage: चालू 2024-25 खरीफ (ग्रीष्म) सत्र में अबतक धान खेती का रकबा 4.29 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 94.2 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसके पहले इसी अवधि में धान खेती का रकबा तीन करोड़ 78 लाख हेक्टेयर था। इसके अलावा, चालू सत्र में 27 अगस्त तक दलहन बुवाई का रकबा बढ़कर एक करोड़ 22.1 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में एक करोड़ 15.5 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाज और श्री अन्न (बाजरा) का रकबा एक साल पहले की समान अवधि के एक करोड़ 77.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ 85.5 लाख हेक्टेयर हो गया।

अच्छी फसल की उम्मीद

कृषि मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुख्य खरीफ फसल धान की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और अक्टूबर से कटाई होती है।इसके अलावा, चालू सत्र में 27 अगस्त तक दलहन बुवाई का रकबा बढ़कर एक करोड़ 22.1 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में एक करोड़ 15.5 लाख हेक्टेयर था।

'अरहर' का रकबा 40.7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.7 लाख हेक्टेयर हो गया। अरहर बुवाई का काम पूरा हो चुका है।उड़द की बुवाई का रकबा 29 लाख हेक्टेयर है जबकि इससे पहले यह रकबा 30.8 लाख हेक्टेयर था।

End Of Feed