Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में नेट को लेकर हाय-तौबा, कंपनियां छोड़ रही हैं मुल्क

Pakistan Internet Crisis: पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल (पीबीसी) और पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेज एसोसिएशन (पीएसएचए) ने सरकार द्वारा लगाए जा रहे विवादास्पद फ़ायरवॉल सिस्टम के कारण पाकिस्तान में इंटरनेट की धीमी रफ्तार के कारण बिजनेस और इंडस्ट्री एसोसिएशंस ने बड़े पैमाने पर देश से विदेशी कंपनियों के बाहर जाने को लेकर चेतावनी दी है।

विदेशी कम्पनियां पाकिस्तान छोड़ रही हैं

मुख्य बातें
  • Pak में घटी नेट स्पीड
  • जाने लगीं विदेशी कंपनियां
  • PBC ने दी चेतावनी

Foreign Companies Leaving Pakistan: बीते कई सालों से पाकिस्तान की वित्तीय हालत लगातार खराब होती जा रही है। बढ़ती महंगाई और कर्ज के बोझ की वजह से पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अलावा कई अन्य देशों से कर्ज ले चुका है, मगर देश के हालात नहीं बदल रहे हैं। अब इसके सामने एक और दिक्कत आ गई है, जिसके चलते विदेशी कंपनियां देश छोड़ कर जा रही हैं। कई MNC अन्य देशों में अपने ऑफिस खोलने की तैयारी में हैं। पाकिस्तान में क्या है नया संकट, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

इंटरनेट में आ रही दिक्कत

पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान धीमी इंटरनेट स्पीड से जूझ रहा है, जिससे यूजर्स फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं। धीमे इंटरनेट की वजह पर वहां बहस छिड़ गई है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सरकार ऑनलाइन स्पेस पर कंट्रोल को कड़ा करने के लिए चीन जैसा इंटरनेट फ़ायरवॉल इंस्टॉल कर रही है।
End Of Feed