Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में नेट को लेकर हाय-तौबा, कंपनियां छोड़ रही हैं मुल्क
Pakistan Internet Crisis: पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल (पीबीसी) और पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेज एसोसिएशन (पीएसएचए) ने सरकार द्वारा लगाए जा रहे विवादास्पद फ़ायरवॉल सिस्टम के कारण पाकिस्तान में इंटरनेट की धीमी रफ्तार के कारण बिजनेस और इंडस्ट्री एसोसिएशंस ने बड़े पैमाने पर देश से विदेशी कंपनियों के बाहर जाने को लेकर चेतावनी दी है।
विदेशी कम्पनियां पाकिस्तान छोड़ रही हैं
- Pak में घटी नेट स्पीड
- जाने लगीं विदेशी कंपनियां
- PBC ने दी चेतावनी
Foreign Companies Leaving Pakistan: बीते कई सालों से पाकिस्तान की वित्तीय हालत लगातार खराब होती जा रही है। बढ़ती महंगाई और कर्ज के बोझ की वजह से पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अलावा कई अन्य देशों से कर्ज ले चुका है, मगर देश के हालात नहीं बदल रहे हैं। अब इसके सामने एक और दिक्कत आ गई है, जिसके चलते विदेशी कंपनियां देश छोड़ कर जा रही हैं। कई MNC अन्य देशों में अपने ऑफिस खोलने की तैयारी में हैं। पाकिस्तान में क्या है नया संकट, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
इंटरनेट में आ रही दिक्कत
पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान धीमी इंटरनेट स्पीड से जूझ रहा है, जिससे यूजर्स फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं। धीमे इंटरनेट की वजह पर वहां बहस छिड़ गई है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सरकार ऑनलाइन स्पेस पर कंट्रोल को कड़ा करने के लिए चीन जैसा इंटरनेट फ़ायरवॉल इंस्टॉल कर रही है।
वहीं सरकारी अधिकारियों ने धीमी इंटरनेट स्पीड का कारण सुरक्षित कनेक्शन या वीपीएन का बढ़ता उपयोग बताया है।
क्या होता है फायरवॉल
फायरवॉल एक नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम है जिसके जरिए सुरक्षा नियमों के आधार पर इनकमिंग और आउटगोइंग नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी और नियंत्रण किया जाता है।
कंपनियों के बिजनेस पर पड़ रहा असर
पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल (पीबीसी) और पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेज एसोसिएशन (पीएसएचए) ने सरकार द्वारा लगाए जा रहे विवादास्पद फ़ायरवॉल सिस्टम के कारण पाकिस्तान में इंटरनेट की धीमी रफ्तार के कारण बिजनेस और इंडस्ट्री एसोसिएशंस ने बड़े पैमाने पर देश से विदेशी कंपनियों के बाहर जाने को लेकर चेतावनी दी है।
कौन-कौन सी कंपनियों ने छोड़ा पाकिस्तान
कुछ महीने पहले उबर, फाइजर, शेल, एली एली (अमेरिका), सनोफी (फ्रांस), टेलीनॉर (नॉर्वे), लोट्टो केमिकल (दक्षिण कोरिया) जैसी कुछ टॉप कंपनियों ने अपनी पूरी या कुछ हिस्सेदारी लोकल पाकिस्तानी कंपनियों को बेच दी है।
कहां जा रहीं कंपनियां
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून 2024 के दौरान दुबई में 3,968 पाकिस्तानी कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं। यानी पाकिस्तान से निकलकर ये कंपनियां दुबई जा रही हैं। 2023 में जनवरी-जून में 3,395 फर्म दुबई में रजिस्टर हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited