पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 267 रुपये पहुंची

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। हाल ही में जारी पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने जो रीडिंग जारी की है उसमें देश के आर्थिक संकट साफ तौर पर नजर आ रहा है।

पाकिस्तान की फरवरी में रिटेल महंगाई दर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31.5% तक पहुंच गई है।

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में महंगाई 31.5% की सीमा से हुई पार
  • दुनिया का 17वां सबसे महंगा देश बना
  • लोगों का पहले के मुकाबले खर्च करना भी हुआ कम
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। हाल ही में पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने जो आंकड़े जारी किए हैं। उसमें देश का आर्थिक संकट साफ तौर पर नजर आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में रिटेल महंगाई दर (CPI) पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31.5% तक पहुंच गई है। जुलाई 1965 के बाद ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान में महंगाई 31.5% की सीमा को पार कर गई है। वहीं अप्रैल 1975 में, भी पाकिस्तान में महंगाई की दर फरवरी के आंकड़ों के करीब आ गई थी और 29% पर ही रुक गई थी।
गैस की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंची
दक्षिण एशिया का ये देश अब दुनिया का 17वां सबसे महंगा देश भी बन गया है और तेजी से महंगाई के उच्चतम स्तर की तरफ बढ़ रहा है। पाकिस्तानी रुपये की कीमत इतनी गिर चुकी है कि लोगों के अब पहले के मुकाबले खर्च करना भी कम हो गया है। हाल के महीनों में खाने-पीने की चीजें और गैस की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। वहीं पाकिस्तान की आयात-आधारित अर्थव्यवस्था अपनी स्थानीय मुद्रा के अवमूल्यन को नहीं संभाल पा रही है। इसके अलावा, विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
End Of Feed