Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तानी अवाम बेहाल, 74% शहरी आबादी नहीं कर पा रही बुनियादी जरूरतें पूरी, 40% कर्ज के भरोसे

Pakistan Economy Crisis: लगभग 24 करोड़ की आबादी वाले देश पाकिस्तान में हुआ ये सर्वे यह भी उजागर करता है कि आधे से ज्यादा यानी 56 प्रतिशत लोग जो किसी तरह अपना खर्च चला पा रहे हैं, वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के बाद कोई पैसा नहीं बचा पाते।

पाकिस्तानी अवाम बेहाल

मुख्य बातें
  • पाकिस्तानियों की हालत खराब
  • नहीं पूरी कर पा रहे जरूरतें पूरी
  • मांगना पड़ रहा उधार
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इससे वहां फाइेंशियल चुनौतियों का सामना करने वाले शहरी पाकिस्तानी परिवारों की संख्या पिछले एक साल में 14 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। अब वहां देश की शहरी आबादी का 74 प्रतिशत हिस्सा अपनी मौजूदा इनकम से अपने मासिक खर्चों को भी पूरा नहीं कर पा रहा है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पल्स कंसल्टेंट की लेटेस्ट स्टडी में ये खुलासा हुआ है। मई 2023 में 60 प्रतिशत परिवारों ने वित्तीय चुनौतियों की बात स्वीकारी थी। मगर अब ये आंकड़ा 74 फीसदी हो गया है।
ये भी पढ़ें -

उधार पर जी रहे लोग

इस समय जिन लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है, उनमें से 60 प्रतिशत को किराने के सामान सहित आवश्यक खर्चों में कटौती करनी पड़ी है। वहीं 40 प्रतिशत लोगों को अपने परिचितों से पैसे उधार लेने पड़े हैं।
End Of Feed