होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pakistan-IMF Deal: पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत, IMF से मिला 7 अरब डॉलर का कर्ज

Pakistan Gets Debt From IMF: आईएमएफ ने एक बयान में कहा कि 2023 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत हासिल की गई आर्थिक स्थिरता को आगे बढ़ाते हुए आईएमएफ कर्मचारी और पाकिस्तानी अधिकारी एक कर्मचारी स्तरीय समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके तहत लगभग सात अरब डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा व्यवस्था (ईएफएफ) पर सहमति बनी है।

Pakistan Gets Debt From IMFPakistan Gets Debt From IMFPakistan Gets Debt From IMF

पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज मिला

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान को मिला कर्ज
  • IMF ने दिया नया लोन
  • 7 अरब डॉलर का है कर्ज

Pakistan Gets Debt From IMF: पाकिस्तान की आर्थिक हालत काफी समय से कमजोर है। इसे अकसर आईएमएफ से कर्जा लेना पड़ता है। नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक बार फिर से लोन देने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच सात अरब डॉलर के नए डेट समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। पाकिस्तान को तीन साल की अवधि वाले इस डेट पैकेज से जटिल आर्थिक समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें -

स्टैंड-बाय अरेंजमेंट से मिला फायदा

आईएमएफ ने एक बयान में कहा कि 2023 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत हासिल की गई आर्थिक स्थिरता को आगे बढ़ाते हुए आईएमएफ कर्मचारी और पाकिस्तानी अधिकारी एक कर्मचारी स्तरीय समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके तहत लगभग सात अरब डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा व्यवस्था (ईएफएफ) पर सहमति बनी है।

End Of Feed