Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया ये देश, 2 अरब डॉलर की एडिशनल फंडिंग की मंजूरी मिली

Pakistan Economy Crisis: तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब ने हाथ बढ़ा दिए हैं। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर की एडिशनल फंडिंग की मंजूरी दे दी है। सऊदी अरब की इस मदद से पाकिस्तान को अब IMF से भी मदद मिल जाएगी।

Pakistan Economy Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब ने बढ़ाए हाथ

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया सऊदी अरब
  • सऊदी अरब ने 2 अरब डॉलर की एडिशनल फंडिंग को मंजूरी दी
  • पिछले महीने चीन ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था

Pakistan Economy Crisis: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब से दो अरब डॉलर की एडिशनल फंडिंग की मंजूरी मिल गई है, जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से बेहद जरूरी राहत पैकेज मिलने में मदद मिलेगी। स्थानीय समाचारपत्र 'द न्यूज' में गुरुवार को छापी गई रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रशासन इस मामले में सार्वजनिक घोषणा करने वाला है। ये घोषणा संभवतः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान होगी।

संबंधित खबरें

सऊदी अरब के राजदूत ने पाकिस्तान के लिए दिए थे संकेत

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत ने हाल ही में संकेत दिए थे कि उनके देश ने ‘मुश्किल हालात में हमेशा पाकिस्तान की मदद की है और जल्द ही अच्छी खबर दी जाएगी।’ पाकिस्तान सरकार अब राहत पैकेज पर आईएमएफ के साथ एक कार्मिक-स्तरीय समझौते की ओर बढ़ने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक अरब डॉलर की एडिशनल जमा राशि पर सत्यापन लेने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed