पाकिस्तान सरकार का बड़ा ऐलान, बदलने जा रहा है देश का बैंकिंग सिस्टम

Pakistan Interest Free Banking System: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान की सरकार इंटरस्ट फ्री बैंकिंग सिस्टम लागू करेगी।

pakistan

अगले 5 साल में पाकिस्तान का बैंकिंग सिस्टम हो जाएगा 'ब्याज मुक्त'

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के वित्त मंत्री इसहाक डार (Ishaq Dhar) ने कहा कि देश इस्लामिक कानून (Islamic law) के तहत 2027 तक ब्याज मुक्त बैंक प्रणाली (Interest Free Banking System) की ओर बढ़ सकता है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री डार ने पांच साल में देश से ब्याज व्यवस्था खत्म करने के संघीय शरीयत अदालत (एफएससी) के अप्रैल के फैसले के खिलाफ अपनी अपील वापस लेने के सरकार के इरादे से अवगत कराया। उसके बाद उक्त घोषणा की गयी।

इस्लामिक व्यवस्था लागू करने का प्रयास

संघीय शरीयत अदालत के अनुसार पाकिस्तान में मौजूदा ब्याज वाली बैंक व्यवस्था शरीयत कानून के तहत खिलाफ है। अखबार ने वित्त मंत्री के हवाले से लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री की मंजूरी और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के गवर्नर के परामर्श से मैं सरकार की तरफ से घोषणा कर रहा हूं कि एसबीपी और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय से अपने अपील वापस लेंगे। और हमारी सरकार जितनी जल्दी हो सके, देश में इस्लामिक व्यवस्था लागू करने का पूरा प्रयास करेगी।’’

20 साल से लंबित मामले में सुनाया फैसला

उन्होंने यह भी कहा कि संघीय शरीयत अदालत के फैसले को लागू करने में चुनौतियां होंगी और पूरी बैंकिंग प्रणाली और उसके कामकाज को एकदम से नई व्यवस्था में तब्दील नहीं किया जा सकता। लेकिन इन सबके बावजूद सरकार ने अगले कुछ दिन में अपील को वापस लेने का निर्णय किया है और पाकिस्तान अदालत द्वारा तय समयसीमा में ब्याज मुक्त व्यवस्था की ओर बढ़ने के लिये कदम उठाए जाएंगे। शरीयत अदालत ने यह फैसला 20 साल से लंबित मामले में सुनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited