होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pakistan stock market crash: पाकिस्तान के शेयर बाजार का क्या रहा हाल, ऐसा गिरा कि बंद कर दी गई ट्रेडिंग

PSX latest news: पाकिस्तान के शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई, जब इंडेक्स अचानक 8,000 अंकों से अधिक गिर गया। इस तेज गिरावट के बाद मार्केट में सर्किट ब्रेकर लगाकर एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई। यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक मानी जा रही है।

pakistan-stock-market-crash-april-2025pakistan-stock-market-crash-april-2025pakistan-stock-market-crash-april-2025

पाकिस्तान शेयर बाजार में भूकंप! 8,000 अंक गिरे, ट्रेडिंग बंद — जानिए वजह

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 8,000 अंकों की गिरावट
  • ट्रेडिंग को एक घंटे के लिए रोका गया
  • विशेषज्ञों के मुताबिक गिरावट की वजह राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता हो सकती है

Pakistan economy update: सोमवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में एक बड़ा भूचाल आया। इंडेक्स में अचानक 8,000 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते ट्रेडिंग को अस्थायी रूप से एक घंटे के लिए रोकना पड़ा। यह गिरावट हाल के वर्षों की सबसे तेज और बड़ी गिरावटों में से एक मानी जा रही है।

सर्किट ब्रेकर ने रोकी ट्रेडिंग

शेयर बाजार में इतनी तेज गिरावट आते ही सर्किट ब्रेकर ट्रिगर हो गया, जिससे कारोबार को एक घंटे के लिए रोक दिया गया। इसका मकसद निवेशकों को राहत देना और अत्यधिक अस्थिरता को थामना था।

राजनीतिक और आर्थिक हालात ने बढ़ाई चिंता

विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट की मुख्य वजह पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता, बढ़ता विदेशी कर्ज, और आर्थिक चुनौतियाँ हो सकती हैं। निवेशकों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

End Of Feed