बिना पैन-आधार के नहीं खुलेंगे PPF, NSC और दूसरे पोस्ट ऑफिस खाते, इस गलती से फ्रीज हो जाएगा अकाउंट

PAN-Aadhaar Mandatory For Small savings schemes: वित्त मंत्रालय ने पैन और आधार संख्या अनिवार्य करने को लेकर 31 मार्च, 2023 को नोटिफिकेशन भी जारी किया है। पहले, इन योजनाओं में आधार नंबर दिए बिना ही निवेश किया जा सकता था। लेकिन अब आधार नंबर या आधार नामांकन पर्ची अनिवार्य होगी।

PAN-Aadhaar Mandatory For Small savings schemes: बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए आधार नंबर या आधार नामांकन पर्ची अनिवार्य होगी।

PAN-Aadhaar Mandatory For Small savings schemes: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसी डाकघर योजनाओं में निवेश करने के लिए पैन और आधार संख्या अनिवार्य कर दिया गया है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। पहले, इन योजनाओं में आधार नंबर दिए बिना ही निवेश किया जा सकता था। हालांकि, अब इन बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए आधार नंबर या आधार नामांकन पर्ची अनिवार्य होगी।

संबंधित खबरें

पैन-आधार नहीं होने पर फ्रीज होगा अकाउंट

संबंधित खबरें

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यदि डाकघर योजनाओं में खाता खोलते समय व्यक्ति के पास आधार संख्या नहीं है, तो उसे आधार संख्या के लिए नामांकन का सर्टिफिकेट देना होगा। इसके अलावा, खाताधारक को छोटी बचत योजना निवेश से जोड़ने के लिए खाता संख्या खोलने की तारीख से छह महीने के अंदर आधार नंबर देगा होगा। यदि छह महीने के भीतर आधार नंबर जमा नहीं किया जाता है, तो उस व्यक्ति का निवेश रोक दिया जाएगा। वहीं पैन या फॉर्म 60 किसी भी योजना का खाता खोलते समय जमा करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed