पैपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का निधन, बाइक ट्रिप पर गए थे मुंबई से लेह
Papperfry के को-फाउंडर Ambareesh Murty का निधन कल रात हार्ट अटैक आने के बाद लेह में हो गया है। वो बाइक ट्रिप पर मुंबई से लेह गए हुए थे और ये पहली बार नहीं जब वो इस बाइक ट्रिप पर गए थे। वो एक बाइकर थे।
उनकी उम्र 51 वर्ष थी और कल रात को उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ।
मुख्य बातें
- पैपरफ्राई के को-फाउंडर का निधन
- 51 साल की उम्र में लेह में हुई मौत
- दूसरे को-फाउंडर ने की इसकी पुष्टि
Papperfry Co—Founder Passes Away: भारत के व्यापार जगत से पैपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति के निधन की खबर आई है। इसी कंपनी के एक और को-फाउंडर आशीष शाह ने इस खबर की पुष्टि ट्विटर पर की है। लेह में हार्ट अटैक आने से अंबरीश का निधन को गया है। उनकी उम्र 51 वर्ष थी और कल रात को उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ। आशीष शाह ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे मित्र, मार्गदर्शक और भाई अंबरीश मूर्ति के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्हें कल रात लेह में हार्ट अटैक आया था। उनके परिवार और करीबियों को हिम्मत मिले, इसकी प्रार्थना करें।”
मुंबई से मनाली रोड ट्रिप पर थे
अंबरीश अपनी मुंबई से लेह की रोडट्रिप पर थे और वो पहले भी ये यात्रा कर चुके हैं। मार्केट में उन्हें एक जुनूनी बाइकर के रूप में भी पहचाना जाता था। मूर्ति ने व्यापार जगत में अपने पांव 1996 में रखे थे और समय बीतते उन्होंने देश के मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली थी। उन्होंने कैडबरी में बतौर सेल्स एंड मार्केटिंग प्रोफेशनल करियर शुरू किया था और यहां 5 साल बिताने के बाद मूर्ति आईसीआईसीआई में आ गए। वीपी मार्केटिंग के तौर पर यहां उन्होंने 2 साल बिताए और फिर अपना एक स्टार्टअप खोला।
2005 में बंद किया पहला स्टार्टअप
कुछ समय काम करने के बाद अंबरीश ने 2005 में अपना स्टार्टअप बंद कर दिया और वो ब्रिटानिया में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम शुरू कर दिया। इसके बाद वो ईबे के कंट्री हेड बने और 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर उन्होंने पैपरफ्राई की शुरुआत की। ये ब्रांड ऑनलाइन फर्नीचर और बाकी प्रोडक्ट्स बेचता है। 12 साल में पैपरफ्राई बहुत पॉपुलर ब्रांड बन गया है और अब ये ब्रांड बिक्री के मामले में बहुत आगे बढ़ चुका है और मुकाबले में डटकर खड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited