Twitter से नौकरी जाने के बाद भी खाली हाथ नहीं रहेंगे पराग अग्रवाल, मिलेंगे इतने अरब रुपये

Parag Agrawal Twitter CEO Resignation: Twitter का मालिक बनते ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा एक्शन लिया है। मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) सहित चार शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दियाहै।

एलन मस्क पराग अग्रवाल को देंगे अरबों रुपये

Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ट्वीटर Twitter के नए मालिक बन गए हैं। उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया है, जिनमें भारतीय मूल के CEO(मुख्य कार्यकारी) पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। फिलहाल इस पर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन ट्विटर से नौकरी जाने के बाद भी पराग अग्रवाल खाली हाथ नहीं जाएंगे और एक भारी-भरकम धनराशि उनके हाथ में आएगी।
संबंधित खबरें

मिलेंगे इतने अरब

दरअसल जब कोई भी मल्टी नेशनल कंपनी में कोई शख्स सीईओ के पद पर तैनात होता है तो उसे कंपनी के शेयर भी दिए जाते हैं। रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, इसका मतलब है कि मस्क पराग अग्रवाल को लगभग इस एवज में 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेंगे। भारतीय रुपये में इसकी गणना करें तो यह धनराशि (आज के डॉलर के मूल्य के हिसाब से) 3457020000 (तीन सौ पैंतालीस करोड़, सत्तर लाख 20 हजार) रुपये होती है। इसमें पराग के मूल वेतन ((Parag Agrawal's Salary) के एक साल के मूल्य के साथ-साथ सभी इक्विटी अवॉर्ड्स शामिल हैं। ट्विटर के प्रॉक्सी के अनुसार, 2021 में, अग्रवाल का कुल मुआवजा 30.4 मिलियन डॉलर का था, जब वह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। सीईओ के रूप में, अग्रवाल का वेतन सालाना $ 1 मिलियन डॉलर था यानि भारतीय रुपये से तुलना करें तो 8 करोड़ 24 लाख रुपया था।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed