Paramount Speciality Forgings: खुल गया पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स का IPO, 1.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, चेक करें प्राइस बैंड-GMP

Paramount Speciality Forgings IPO GMP: पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 57-59 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 2000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स आईपीओ का जीएमपी कितना

मुख्य बातें
  • पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स का आईपीओ खुला
  • 1.5 गुना हुआ सब्सक्राइब
  • 57-59 रु है प्राइस बैंड

Paramount Speciality Forgings IPO GMP: भारतीय स्टील फोर्जिंग इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इसका आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है। कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 32.34 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के बाद पैरामाउंट की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसकी लिस्टिंग 25 सितंबर को होगी। इश्यू के पहले दिन सवा 4 बजे कंपनी का आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

ये भी पढ़ें -

जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल (Paramount Speciality Forgings IPO)

इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 57-59 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 2000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed