Parle-G: हर सेकंड बिकते हैं 4500 बिस्किट, जानें कैसे पड़ा नाम और कौन है रैपर वाली 'लड़की'

Parle-G Biscuit Story: पारले-जी बिस्किट की ही तरह पारले कंपनी भी काफी फेमस है और यह भारत का टॉप एफएमसीजी ब्रांड है। पारले-जी बिस्किट के साथ लोगों के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।

हर सेकंड बिकते हैं 4500 पारले-जी बिस्किट

मुख्य बातें
  • पारले-जी बिस्किट है बहुत फेमस
  • हर सेकंड बिकते हैं 4551 पैकेट
  • 1938 में हुई थी शुरुआत

Parle-G Biscuit Story: मार्केट में एक से एक महंगे बिस्किट उपलब्ध हैं। मगर जो पहचान पारले-जी (Parle-G) की है, वो किसी और ब्रांड के बिस्किट की नहीं है। आप भी पारले-जी से अच्छी तरफ वाकिफ होंगे। पारले-जी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला बिस्किट रहा है। इस बिस्किट के साथ लोगों के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।

पारले-जी कोई आम बिस्किट नहीं, एक इमोशन है। लोगों के पास इस सिम्पल बिस्किट को चाय, दूध और कभी-कभी पानी के साथ मिलाकर खाने की अच्छी यादें मौजूद हैं। पारले-जी बिस्किट पर लड़की की तस्वीर भी अपने आप में यूनीक और आइकॉन है।

पारले-जी बिस्किट की ही तरह पारले कंपनी भी काफी फेमस है और यह भारत का टॉप एफएमसीजी ब्रांड है। आखिर कैसा रहा पारले-जी की कामयाबी का सफर, आगे जानिए।

End Of Feed