Patanjali Foods Dividend: पतंजलि फूड्स देगी डिविडेंड, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 4.20 करोड़ रु

Patanjali Foods Dividend Record Date: पतंजलि फूड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए गुरुवार 21 मार्च 2024 को बतौर रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, केवल उन्हें ही डिविडेंड दिया जाएगा।

पतंजलि फूड्स करेगी डिविडेंड की पेमेंट

मुख्य बातें
  • पतंजलि फूड्स देगी डिविडेंड
  • 11 अप्रैल 2024 या उससे पहले मिलेगा डिविडेंड
  • 21 मार्च 2024 है रिकॉर्ड डेट

Patanjali Foods Dividend Record Date: पतंजलि फूड्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू) वाले 36,19,18,554 (कुल 76,299 ट्रेजरी शेयरों) पर प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 2 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 6 रु के डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी 300 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। बता दें कि पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रु है, जबकि मार्केट वैल्यू करीब 1400 रु है। पतंजलि फूड्स अपने शेयरों पर डिविडेंड का भुगतान 11 अप्रैल 2024 को या उससे पहले करेगी।

ये भी पढ़ें -

कितनी है रिकॉर्ड डेट

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए गुरुवार 21 मार्च 2024 को बतौर रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, केवल उन्हें ही डिविडेंड दिया जाएगा।

End Of Feed