Patanjali Foods Dividend: पतंजलि फूड्स देगी डिविडेंड, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 4.20 करोड़ रु
Patanjali Foods Dividend Record Date: पतंजलि फूड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए गुरुवार 21 मार्च 2024 को बतौर रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, केवल उन्हें ही डिविडेंड दिया जाएगा।
पतंजलि फूड्स करेगी डिविडेंड की पेमेंट
मुख्य बातें
- पतंजलि फूड्स देगी डिविडेंड
- 11 अप्रैल 2024 या उससे पहले मिलेगा डिविडेंड
- 21 मार्च 2024 है रिकॉर्ड डेट
Patanjali Foods Dividend Record Date: पतंजलि फूड्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू) वाले 36,19,18,554 (कुल 76,299 ट्रेजरी शेयरों) पर प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 2 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 6 रु के डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी 300 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। बता दें कि पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रु है, जबकि मार्केट वैल्यू करीब 1400 रु है। पतंजलि फूड्स अपने शेयरों पर डिविडेंड का भुगतान 11 अप्रैल 2024 को या उससे पहले करेगी।
ये भी पढ़ें -
कितनी है रिकॉर्ड डेट
पतंजलि फूड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए गुरुवार 21 मार्च 2024 को बतौर रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, केवल उन्हें ही डिविडेंड दिया जाएगा।
कितना दिया है रिटर्न
रुचि सोया को 2019 में एक दिवालिया प्रॉसेस के जरिए बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने खरीद लिया था। बाद में 2022 में, कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड कर दिया गया। 13 नवंबर को कंपनी का शेयर 3.32 रु पर था, जो आज बीएसई पर 1398.30 रु पर बंद हुआ है।
यानी इसने 5 साल से कम समय में 42017 फीसदी रिटर्न दिया है। जिस किसी ने भी 3.32 रु के भाव पर पतंजलि फूड्स में 1 लाख रु का निवेश किया होगा, उसकी निवेश राशि आज 4.20 करोड़ रु से अधिक हो गई होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न और डिविडेंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited