टैबलेट का पूरा पैकेट लेने को नहीं मजबूर होंगे मरीज, हर गोली पर होगी एक्सपायरी डेट!

Medicine Blister Pack: सरकार जल्दी ही दवा (Medicine) क्षेत्र के लिए मरीजों और दवा विक्रेता के हित में एक अहम एडवाइजरी जारी कर सकती है। यदि ग्राहकों को कम मात्रा में दवा खरीदना है तो वह उसे अब खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा।

दवा विक्रेता के हित में एक अहम एडवाइजरी जारी कर सकती है सरकार

Medicine Blister Pack: सरकार जल्दी ही दवा (Medicine) क्षेत्र के लिए मरीजों और दवा विक्रेता के हित में एक अहम एडवाइजरी जारी कर सकती है। यदि ग्राहक को कम मात्रा में दवा खरीदना है तो वह उसे अब खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। साथ ही यह नियम दवा विक्रेताओं के लिए भी होगा। दरअसल ब्लिस्टर पैक से कुछ गोलियां देने से पैक के बाकी हिस्से में बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट न होने की समस्या पैदा हो जाती है।

क्या होगा बदलाव?

ऐसे में सरकार ने सलाह दी है कि मेडिसिन की पैकेजिंग को इस तरह से मोडिफाई किया जाए ताकि 2-4 टैबलेट को आसानी से अलग किया जा सके और हर टैबलेट के पीछे बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट की जानकारी हो। कहा जा रहा है कि इससे दवा की कीमत अधिक हो सकती है। लेकिन एक बार जब सभी कंपनियां ऐसा करना शुरू कर देंगी तो यह कम हो जाएंगी।

तीन टैबलेट की जरूरत है, तो पूरी स्ट्रिप क्यों खरीदे?

End Of Feed