PayPal & UPS Layoff: पेपाल ने किया 2500 लोगों की छंटनी का ऐलान, यूपीएस के 12000 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

PayPal & UPS Layoff: अमेरिकी पेमेंट फर्म पेपाल होल्डिंग्स 2024 में लगभग 2,500 लोगों को निकालने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में 9% की कटौती कर सकती है।

पेपाल और यूपीएस में होगी छंटनी

मुख्य बातें
  • पेपाल ने किया छंटनी का ऐलान
  • यूपीएस भी करेगी छंटनी
  • दोनों हैं अमेरिकी कंपनी

PayPal & UPS Layoff: दुनिया भर में छंटनी का सिलसिला जारी है। बहुत सी कंपनियां छटंनी कर चुकी है और कई करने की तैयारी में हैं। इस बीच अमेरिकी पेमेंट फर्म पेपाल होल्डिंग्स 2024 में लगभग 2,500 लोगों को निकालने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में 9% की कटौती कर सकती है। इसके अलावा अमेरिका की ही यूनाइटेड पार्सल सर्विस इंक (यूपीएस) ने भी 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। यूपीएस अपने कोयोट ट्रक ब्रोकरेज बिजनेस की बिक्री के अवसर तलाश रही है। ये कंपनी के सीईओ कैरोल टोमे के कमजोर मांग और हायर यूनियन लेबर कॉस्ट के प्रभाव को करने के लिए उठाया जाने वाला कदम है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed