PayPal & UPS Layoff: पेपाल ने किया 2500 लोगों की छंटनी का ऐलान, यूपीएस के 12000 कर्मचारी होंगे बेरोजगार
PayPal & UPS Layoff: अमेरिकी पेमेंट फर्म पेपाल होल्डिंग्स 2024 में लगभग 2,500 लोगों को निकालने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में 9% की कटौती कर सकती है।
पेपाल और यूपीएस में होगी छंटनी
- पेपाल ने किया छंटनी का ऐलान
- यूपीएस भी करेगी छंटनी
- दोनों हैं अमेरिकी कंपनी
ये भी पढ़ें -
पेपाल के सीईओ के लेटर में हुआ खुलासा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेपाल में छंटनी का खुलासा 30 जनवरी को कंपनी के सीईओ एलेक्स क्रिस के एक लेटर में हुआ है। क्रिस ने लेटर में कहा है कि हम 2024 के दौरान डायरेक्ट कटौती और ओपन रोल्स को खत्म करके अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा कम कर देंगे।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार PayPal के लो-मार्जिन वाले बिजनेस प्रोडक्ट में जोरदार वृद्धि हुई है, जबकि Apple जैसे प्रतिस्पर्धियों के बढ़ते दबाव के कारण इसके ब्रांडेड प्रोडक्ट की वृद्धि धीमी हो गई है।
यूपीएस की हालत खराब
यूपीएस की फाइनेंशियल स्थिति कमजोर हुई है। कंपनी की सालाना बिक्री में 9.3 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि 2024 में इसकी सेल्स में 1.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की उम्मीद है। चौथी तिमाही में इसके डिलीवरी वॉल्यूम में 7.5 प्रतिशत की कुल गिरावट यूरोप और अमेरिका में नरम मांग के कारण आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited