Paytm Share Price: अडानी ग्रुप के साथ डील की रिपोर्ट्स को Paytm ने किया खारिज, शेयर में लगा 5% अपर सर्किट

Upper Circuit on Paytm Share : पेटीएम ने अडानी ग्रुप के साथ डील की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। पेटीएम के मुताबिक हम यह स्पष्ट करते हैं कि ऐसी रिपोर्ट्स अटकलबाजी हैं और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है।

Paytm Share Price

पेटीएम के शेयर में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप के साथ नहीं हो रही पेटीएम की डील
  • पेटीएम ने रिपोर्ट्स को किया खारिज
  • शेयर में लगा अपर सर्किट

Upper Circuit on Paytm Share: पेटीएम ने अडानी ग्रुप के साथ डील की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। पेटीएम के मुताबिक हम यह स्पष्ट करते हैं कि ऐसी रिपोर्ट्स अटकलबाजी हैं और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है। पेटीएम ने कहा है कि "हमने हमेशा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन, 2015 के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।" पेटीएम के इन रिपोर्ट्स को खारिज करने के बाद इसके शेयर में अपर सर्किट लग गया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 342.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 5 फीसदी अपर सर्किट पर 359.45 रु पर खुला है। करीब साढ़े बजे भी पेटीएम का शेयर 17.10 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 359.45 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

Awfis Space Solutions: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

अडानी ग्रुप और पेटीएम की डील की थी खबर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, जो पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी है। इतना ही नहीं पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अहमदाबाद में अडानी के ऑफिस में उनसे मुलाकात की और डील की रूपरेखा तैयार की।

पेटीएम में डायरेक्ट 9 फीसदी हिस्सेदारी

विजय शेखर शर्मा की वन 97 में करीब 19 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू मंगलवार को शेयर के बंद भाव (342 रुपये प्रति शेयर) के आधार पर 4,218 करोड़ रुपये है।

शर्मा के पास सीधे तौर पर पेटीएम में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और विदेशी यूनिट रेसिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए उनके पास 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वन97 की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार शर्मा और रेसिलिएंट दोनों ही पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में लिस्ट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited